पर्यटन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हुए शांत
मालदा : समय पर पोस्ट ऑफिस नहीं खुलने के कारण सैंकड़ों परीक्षार्थियों को एसएससी फॉर्म उठाने में काफी परेशानी हुई. मालदा शहर के रवींद्र भवन इलाके के पोस्ट ऑफिस की शाखा ऑफिस में आज तड़के से एसएससी फॉर्म के लिए सैंकड़ों परीक्षार्थी कतार में खड़े थे. सुबह 11 बजने के बाद भी पोस्ट ऑफिस नहीं खुलने के कारण परिक्षार्थी आक्रोशित हो गये. परीक्षार्थियों का गुस्सा अचानक पोस्ट ऑफिस पर फूट पड़ा. कुछ परीक्षार्थियों ने पोस्ट ऑफिस में ईट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार के नेतृत्व में विराट पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि पुलिस को भी आक्रोशित युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसके बाद हाथापाई व पथावरोध शुरू हो गया. पथावरोध के कारण पर्यटन मंत्री का काफिला सड़क पर अटक गया. परीक्षार्थियों ने मंत्री को घेर कर भी प्रदर्शन किया. परिक्षार्थियों ने अपने गुस्से का कारण मंत्री को बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि सुबह 11 बजे के बाद उन्हें पता चला कि पोस्ट मास्टर के अस्वस्थ्य हो जाने के कारण पोस्ट ऑफिस नहीं खोला गया. कोई विकल्प का बंदोबस्त नहीं किया.
प्रबंधन यह भी बता नहीं पा रहा है कि कब पोस्ट ऑफिस खुलेगा. दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियोंने कहा कि आठ फरवरी फॉर्म उठाने की अंतिम तिथि है. जिले के चार पोस्ट ऑफिस से ही फॉर्म मिल रहे हैं. आज परीक्षार्थियों के विरोध के चलते शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. परीक्षार्थियों की बातें सुनने के बाद पर्यटन पंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने तुरंत मालदा हेड पोस्ट ऑफिस के सहयोगी अधीक्षक को फोन किया. मंत्री ने उन्हें घटनास्थल पर बुलाया. मंत्री का फोन पाकर सहयोगी अधीक्षक अभिजीत दास घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ही स्थिति स्वाभाविक हुई. शहर को जाम मुक्त करते-करते तीन बज गया.
कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि एस्सिटेंट अधीक्षक ने पहुंचकर पोस्ट ऑफिस खोल दिया. बाहर से कर्मचारी लाकर दोपहर एक बजे के आसपास फॉम वितरण शुरू किया गया. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को अनुरोध किया गया है कि फॉर्म उठाने का समय-सीमा बढ़ा दी जाए. अभिजीत दास ने कहा कि विद्यार्थियों को समस्या न हो इसलिए आज से मालदा शहर के चार काउंटर के बदले छह काउंटर से फॉर्म वितरण किया जा रहा है.