– तैनात पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक
– तृणमूल कांग्रेस पर लगाया हमले का आरोप
– माइक खोला, कर्मियों की बुरी तरह से पिटाई
– दोनों पक्षों ने जामुड़िया थाने में दर्ज करायी शिकायत
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत चांदा मोड़ पर रविवार को डीवाइएफआइ जोनल कमेटी की सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धावा बोला तथा कर्मियों के साथ मारपीट की. सभा का आयोजन टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) घोटाला, बढ़ते अपराध तथा आगामी नौ फरवरी को ब्रिगेड में वाममोर्चा की सभा के प्रचार के लिए किया गया था. स्थिति नियंत्रण के लिए काफी संख्या में पुलिस कर्मियों और रैफ के जवानों को उतारना पड़ा. दोनों पक्षों ने श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीवाइएफआइ के जामुड़िया जोनल सचिव बापी काजी ने बताया कि टेट परीक्षा में हुए घोटाला तथा दो दिन पहले निंघा में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रतिवाद तथा आगामी नौ फरवरी को वाम मोरचा की ब्रिगेड रैली को सफल बनाने के लिए चांदा मोड़ पर सभा चल रही थी. अचानक स्थानीय टीएमसी कर्मी अरविंद पाल, विकास नोनिया के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सभा में धावा बोल दिया. माइक खोलकर फेंक दिया. डीवाइएफआइ कार्यकर्ता रमान अफसर खान तथा अनिर्वाण दत्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी मूकदर्शक बने रहे.
क्या कहा तृणमूल कांग्रेस ने
जामुड़िया ब्लॉक एक के टीएमवाइसी अध्यक्ष आलोक दास ने बताया कि डीवाइएफआइ के कार्यकर्ता सभा के दौरान टीएमसी नेत्री सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपशब्द का प्रयोग रमान अफसर कर रहे थे. जिसका विरोध टीएमसी कार्यकर्ता अरविंद पाल तथा विकास नोनिया आदि ने किया. इस दौरान उनसे धक्का मुक्की हुई. सभा में बाधा देने तथा मारपीट की बात गलत है. श्री दास ने बताया कि इस घटना को लेकर डीवाइएफआइ के विरुद्ध श्रीपुर फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.