कोलकाता: बैंकिंग सेक्टर से जुड़े करीब 10 लाख कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) व पांच वर्कमैन यूनियन और चार ऑफिसर्स यूनियन की ओर से 48 घंटे की देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है.
हड़ताल का आह्वान 10 व 11 फरवरी को किया गया है.
यूनियन के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन के मुद्दे पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के अड़ियल रुख के खिलाफ यह हड़ताल बुलायी गयी है. यह मुद्दा पिछले 14 महीने से लंबित है और बातचीत के आठ राउंड हो गये हैं, लेकिन किसी प्रकार का समझौता नहीं हो सका है. इस वर्ष 27 जनवरी को आइबीए ने महज 10 फीसदी बढ़ोतरी की पेशकश की. यह हताशाजनक था. लिहाजा बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है.