कोलकाता: बंगाल में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर यौनकर्मियों ने चिंता जतायी तथा दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध किया. बुधवार को ट्रायुंगलर पार्क में यौनकर्मियों के छह दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ. इस सम्मेलन का उद्देश्य नाबालिग लड़कियों की तस्करी रोकने तथा यौनकर्मियों के मूलभूत अधिकारों की मांग को मजबूत करना है.
दुर्बार महिला समन्वय समिति की ओर से आयोजित इस उत्सव का थीम है ‘प्रोतिवादे नारी एवं प्रतिरोधे नारी’. तीन फरवरी तक होने वाले उत्सव में करीब 80 शहरों के लगभग 3000 यौनकर्मियों के भाग लेने की संभावना है. संस्था की सचिव भारती ने बताया कि पहले भी दुष्कर्म की घटनाएं होती थी, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षो में इसकी संख्या में इजाफा हुआ है.
मानवता के नाते यौन कर्मी होने के बावजूद उन लोगों का कर्तव्य इस तरह की घटनाओं का विरोध करना है. वे लोग इस उत्सव के दौरान जागरूकता फैलायेंगे तथा महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने में परिवर्तन करेंगे. तीन दिवसीय संगोष्ठी के दौरान फिल्म प्रदर्शन, थियेटर व नाच आदि का आयोजन किया जायेगा, ताकि इस समुदाय की बहादुर महिलाओं को उत्साहित किया जा सके.