कोलकाता: भाजपा ने यहां पांच फरवरी को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की महारैली के लिए धन के स्नेत के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी माकपा पर अफवाह फैलाने की कोशिश करने का आज आरोप लगाया.पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि तृणमूल और माकपा हमारे धन स्नेत के बारे में सवाल पूछकर तथा ऑनलाइन सीट बुक करने वालों से धन लिए जाने का आरोप लगा कर नरेन्द्र मोदी की रैली के बारे में अफवाह फैला रही है.
इन सबका इरादा हमारी रैली को बाधित करने का है. सिन्हा ने कहा कि अभी तक 18,000 लोगों ने सीट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. उन्होंने बताया कि रैली के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक फरवरी से पार्टी के समर्थक और गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रशंसक कोलकाता पुस्तक मेले में मोदी का मास्क पहनेंगे. सिन्हा ने दावा किया कि मोदी की रैली ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सबसे बड़ी रैली में एक होगी और यह ऐतिहासिक होगी.