35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है : वरुण गांधी

कोलकाता: बीरभूम की सामूहिक दुष्कर्म की घटना देश की काफी लज्जा जनक घटना है. राज्य में एक के बाद एक सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. महिला मुख्यमंत्री के प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित है. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता वरुण गांधी ने शुक्रवार को टीटागढ़ के केल्विन जूट मिल मैदान में […]

कोलकाता: बीरभूम की सामूहिक दुष्कर्म की घटना देश की काफी लज्जा जनक घटना है. राज्य में एक के बाद एक सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. महिला मुख्यमंत्री के प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित है. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता वरुण गांधी ने शुक्रवार को टीटागढ़ के केल्विन जूट मिल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पीड़िता को एक लाख रूपये देने की घोषणा की है. उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि क्या एक महिला के सम्मान की कीमत सिर्फ एक लाख रुपये ही है.

उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं असुरक्षित है, यहां के युवक बेरोजगार है. माकपा के 34 साल के सरकार और तृणमूल के सरकार में कोई अंतर नहीं है, यहां सिर्फ राजनीतिक रंग बदला है. जूट के ज्यादातर कारखाने बंद पड़े हुए है. छोटे उद्योग के विकास पर पर भी राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. सारधा चिट फंड कंपनी का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ चीट फंड कंपनियों का बोलबाला है. आम लोगों को लूटा जा रहा है. चीट फंड कंपनियां निवेशकों के रकम वापस नहीं लौटा रही है. उन्होंने कहा चीट फंड कंपनी में तृणमूल के सांसद के गिरफ्तारी इस कारोबार में राजनीतिक दल के पकड़ का खुलासा करती है. बड़े-बड़े राजनीतिक नेता इसमें शामिल है. उन्होंने धर्म की राजनीति के बगैर कर्म की राजनीति करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश के पांच करोड़ पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार है. इसके वजह से समाज में हिंसा की घटना बढ़ रही है. घर खुश नहीं हो तो समाज में खुशियाली मुमकिन नहीं है.

रोजगार बढ़ाने के लिए फैक्टरी व काल कारखाने लगाने की आवश्यकता है. युवकों को उनका हक दिलाना होगा. उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गत 10 साल में देश की स्थिति अच्छी नहीं है. गत 5 साल में सांसद में प्रधानमंत्री को उन्होंने एक-दो बार ही बोलते ही सुना है. प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिये बगैर कहा कि जिस को कोई चीज मुफ्त में मिल जाती है, वह उस चीज की कीमत नहीं समझता. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा का समर्थन बढ़ा रहा है.

उन्होंने लोगों से भाजपा का हाथ पकड़ने की अपील की. एक मात्र भाजपा को देश के भविष्य की चिंता है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश में लहर है, उनकी लोकप्रियता प्रधानमंत्रियों पद के अन्य दावेदारों के तुलना में सबसे अधिक है. देश के लोग इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झाड़ू मार कर साफ कर देंगे. पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोयला घोटाला के आरोपी है. चीन धमकी देता है तो प्रधानमंत्री डरपोक की तरह इसकी शिकायत अमेरिका के राष्ट्रपति से करते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु बम का विस्फोट कर दुनिया को बता दिया था कि भारत किसी के धमकी की परवाह नहीं करता. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल को सत्ता में लाने वाले लोग आज हताश है. बंगाल की महिलाओं का मुख्यमंत्री से विश्वास कम होते जा रहा है.

बंगाल के महिलाओं के सम्मान की कीमत 20 और 30 हजार रुपये दी जा रही है. मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें ही करती है. तीन साल में यहां कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आलू घोटाले में तृणमूल की सरकार लिप्त थी. सड़ी हुई आलू लोगों को बेचा है. तृणमूल की सरकार साप्रंदायिकता की राजनीति कर रही है. इमाम और मुसलिम समुदाय का वोट पाने के लिए उन्हें भत्ता दिया जा रहा है. इस सांप्रदायिक बढ़ावे से राज्य का फिर विभाजन हो जायेगा. इस मौके पर फिल्म अभिनेता जार्ज बेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लड़कियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. महिलाओं को घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की. कार्यक्रम में भाजपा नेता सुकुमार दे, भरत सिंह, महादेव बसाक, माधवी अग्रवाल, अमिताभ राय सहित कई विशिष्ट नेता मौजूद थे.

वरुण की सभा में शामिल होने पर गिरी गाजसीपी का चालक सस्पेंड
कोलकाता: काम करने के साथ राजनैतिक गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी विशाल गर्ग के कार चालक को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया. निलंबित चालक का नाम भरत सिंह है.

होर्डिग में भी दिखा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैरकपुर के टीटागढ़ में शुक्रवार को भाजपा नेता व प्रदेश भाजपा के प्रभारी वरुण गांधी की सभा थी. सभा में वरुण गांधी के साथ मंच पर भरत सिंह को भी देखा गया था. यही नहीं, सभा के सिलसिले में उत्तर 24 परगना के विभिन्न जगहों पर गत एक महीने से होर्डिग व फ्लैक्स लगाये गये थे. कई होर्डिग में भरत सिंह की खुद की तसवीर थी, जबकि कुछ होर्डिग में वरुण गांधी के फोटो थे. लिहाजा इन सब राजनैतिक प्लेटफॉर्म पर एक पुलिस आयुक्त के चालक के होने के कारण पुलिसकर्मियों में इसे लेकर काफी चर्चा थी. शुक्रवार को वरुण गांधी की सभा में भरत सिंह को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मंच पर देखे जाने की खबर पुलिस आयुक्त विशाल गर्ग तक पहुंची. इसके बाद उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दे दिया गया है. सीपी विशाल गर्ग ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने तक उसे निलंबित रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें