कोलकाता: महानगर व आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मेट्रो परियोजनाओं की घोषणा की थी. उनमें से कई योजनाओं पर कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद यहां की परियोजनाओं की स्थिति ही बदल गयी.
केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजनाओं के लिए जो राशि आबंटित की थीं, मंत्रलय जाते ही अन्य मंत्री ने उसे काफी कम कर दिया है. फंड की समस्या के कारण यहां कई मेट्रो परियोजनाओं का काम रुका हुआ है. जोका- बीबीडी बाग व न्यू गरिया – एयरपोर्ट दोनों मेट्रो परियोजनाओं का काम रुका हुआ है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन परियोजनाओं का काम आधे पर रुका है, जिससे महानगर की यातायात व्यवस्था और चरमरा गयी है, क्योंकि जहां से मेट्रो लाइन बिछाने के लिए फ्लाइओवर बनाये जा रहे हैं, वहां रास्ते की चौड़ाई पहले से और कम हो गयी है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुख्य सचिव संजय मित्र ने रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक की और इन परियोजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया. गौरतलब है कि योजना में फंड की समस्या का हवाला देते हुए निगम ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केएमडीए के आरआइएनएल पर बकाया 256 करोड़ रुपये की फीस को माफ करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि किसी भी संस्थान द्वारा अगर केएमडीए क्षेत्र में कोई कंस्ट्रक्शन कार्य किया जाता है, तो उसके लिए केएमडीए से अनुमति लेकर फीस देनी पड़ती है. मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी विकास विभाग को आरवीएनएल को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया है.
न्यू-गरिया एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पड़ने वाले इस्टर्न ड्रेनेल कैनल के पास बने भवनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा या नहीं, इस संबंध में आइआइटी विशेषज्ञों को अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करने को कहा जायेगा, रिपोर्ट के आधार पर योजना का काम आगे बढ़ाया जायेगा.