कोलकाता: महानगर के 44 नंबर वार्ड के लोगों की मांग को देखते हुए उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने यहां एक और उर्दू स्कूल खोलने की घोषणा की. 44 नंबर वार्ड की पार्षद रेहाना खातून की ओर से वहां जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने 450 लोगों के बीच कंबल बांटा. समारोह में 30 लड़कियों को उनकी सिलाई मशीन के प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इसके साथ ही सांसद ने स्थानीय एक युवक को ह्विल चेयर भी दिया. सांसद की मौजूदगी में ही स्थानीय लोगों ने यहां एक और उर्दू स्कूल बनाने की मांग की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार राज्य के सभी वर्ग के लोगों का विकास करना चाहती है और लोगों का विश्वास भी तृणमूल कांग्रेस पर बढ़ता जा रहा है, जिसका नतीजा पिछले उपचुनाव व पंचायत चुनाव में देखने को मिला.
उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटों में काफी इजाफा होगा, यहां की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 38 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस कब्जा करेगी. इस मौके पर स्थानीय विधायक स्मिता बख्शी, पार्षद स्वपना दास, पूर्व विधायक मोहम्मद शोहराब, कासिम भाई, पप्पू भाई, मजहर रब्बानी, शाहिद रशीद, असफाक अहमद, शाहनवाज राजा, वार्ड नंबर 46 के देवाशीष दास, ओजैर अहमद, जिआउद्दीन भाई आदि सक्रिय रहें.