27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व पर्यटन पर विशेष ध्यान : गुरूंग

सिलीगुड़ी : जीटीए चीफ के रूप में कोलकाता से शपथ लेकर लौटे गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग का रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से रुबरु होते हुए कहा कि उनकी पहली प्रथमिकाता पहाड़ पर शिक्षा व पर्यटन का विकास करना […]

सिलीगुड़ी : जीटीए चीफ के रूप में कोलकाता से शपथ लेकर लौटे गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग का रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से रुबरु होते हुए कहा कि उनकी पहली प्रथमिकाता पहाड़ पर शिक्षा व पर्यटन का विकास करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ पर पानी की मुख्य समस्या है, इसे भी दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र को विकास के कार्य से दूर नहीं रखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास के लिए राज्य सरका का पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया है कि पहाड़ के विकास के लिए हर तरह से राज्य मदद के लिए तैयार है. बागडोगरा एयर पोर्ट पर हजारों लोगों ने विमल गुरुंग का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला दाजिर्लिंग के लिए निकला. रास्तेमें उनके स्वागत के लिए सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे. उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें