कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फेसबुक पेज पर पांच लाख से अधिक ‘लाइक’ हो गए हैं लेकिन इस मामले में नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और वसुंधरा राजे अभी उनसे आगे हैं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी ने 15 जून 2012 को फेसबुक पर यात्रा शुरु की थी. उन्हें 18 महीनों में पांच लाख ‘लाइक’ मिले हैं. उनसे केवल नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और वसुंधरा राजे ही आगे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ ममता ने बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते या न्यायमूर्ति गांगुली को निष्कासित करने की मांग जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर हमेशा अपने विचार साझे करने के लिए फेसबुक का माध्यम के तौर पर उपयोग किया है. ’ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ वह जिलों के अपने दौरों और सरकार के कार्यक्रमों की तस्वीरें भी फेसबुक पर ‘शेयर’ करती हैं तथा इसके जरिए लोगों को त्योहारों की बधाई भी देती हैं.’’