27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने की ट्राइडेंट लाइटें लगाये जाने की घोषणा, जगमग होगा हावड़ा

हावड़ा: कोलकाता के तर्ज पर अब हावड़ा में भी ट्राइडेंट लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए 20 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं. शहर की मुख्य सड़कों के अलावा दूसरी सड़कों में भी ट्राइडेंट लाइट लगायी जायेगी. इस बारे में मेयर डॉ रथिन चक्रवर्ती ने बताया कि शहर की कुल 48 सड़कों को चिन्हित किया गया […]

हावड़ा: कोलकाता के तर्ज पर अब हावड़ा में भी ट्राइडेंट लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए 20 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं. शहर की मुख्य सड़कों के अलावा दूसरी सड़कों में भी ट्राइडेंट लाइट लगायी जायेगी. इस बारे में मेयर डॉ रथिन चक्रवर्ती ने बताया कि शहर की कुल 48 सड़कों को चिन्हित किया गया है. जीटी रोड, फोरशोर रोड, कोना-एक्सप्रेस वे, बेलिलियस रोड के अलावा बाकी सड़कों में यह लाइट लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जनवरी से काम युद्धस्तर पर शुरू होगा. मेयर ने कहा कि हावड़ा के शहरी अंचल में रोशनी का बेहद अभाव है.

ट्राइडेंट लाइट लगाना अति आवश्यक है. राज्य सरकार की तरफ से 20 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहरी अंचल में जितने भी पार्क हैं, उन्हें भी पूरी तरह दुरुस्त किया जायेगा व पार्क के आस-पास ट्राइडेंट लगायी जायेगी, ताकि घूमने आनेवाले लोग बेखौफ होकर घूम सकें. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में जलजमाव व भूमिगत नालों को ठीक करने के लिए एक योजना बनायी गयी है. प्रत्येक पार्षद से एक इससे संबंधित एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

निगम व सीइएससी के साथ बैठक
मेयर ने बताया कि पहले केबल फॉल्ट होने पर सीइएससी कर्मचारी सड़क खोद कर उस फॉल्ट को ठीक करते थे और खोदी गयी जगह की मरम्मत के लिए निगम को रुपये दिये जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क खोदे जाने की वजह से सड़कें पूरी तरह टूट जाती हैं. इसे रोकने के लिए दोनों विभागों के बीच एक बैठक हुई. उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के बीच समन्वय व आपसी तालमेल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें