कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विपक्षियों से कहा कि वे विनाशकारी राजनीति में लिप्त नहीं हों.आदिवासियों के सम्मान में यहां आयोजित एक पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘विकास के मामले में कोई भी सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता.
अगर आप (विपक्ष) रचनात्मक राजनीति नहीं कर सकते तो कृपया विनाशकारी राजनीति में भी लिप्त न हों.’’ आदिवासी विकास विभाग की प्रभारी ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में काम कर रही है और उन्होंने इसमें आदिवासियों की भागीदारी एवं उनसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समाज के निर्माण में आदिवासियों को आगे आना चाहिए. हम और अधिक डाक्टर और इंजीनियर बनाने के लिए आदिवासी वर्ग के मेधावी छात्रों की मदद कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे.’’