कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने पंचायत नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एक बार फिर लोगों की आस्था तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रति प्रकट हुई है. तृणमूल कांग्रेस की जीत पर अगले वर्ष 30 जनवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया जायेगा. श्री राय ने कहा कि बहरमपुर में तृणमूल कांग्रेस को भले ही 28 में से दो ही सीटें मिली हों, इसका तात्पर्य काफी अधिक है.
15 वर्ष बाद वहां कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया गया. अगले दो-ढाई वर्षो में वहां की स्थिति भी बदलने वाली है. वहां दो फीसदी से उनका वोट बढ़कर 29 फीसदी हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले राज्य में यह आखिरी चुनाव था. एक बार फिर लोगों ने अपना विश्वास तृणमूल कांग्रेस के प्रति व्यक्त किया है.
तृणमूल ने दिया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत : नगरपालिका चुनाव में भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने संकेत दिये हैं कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वह अकेले चुनाव लड़ सकती है. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जब भी तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा है, उसे विजय हासिल हुई है. जब भी उसने गंठबंधन किया है उसके घटक दलों को अधिक लाभ हुआ है. नगरपालिका चुनाव के नतीजों ने यह दिखा दिया है कि तृणमूल अकेले लड़ने के लिए तैयार है.