कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में घर में अकेली सो रही 21 वर्षीय युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने सत्यवान गुच्छाइत (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना बड़ाबाजार इलाके के स्टैंड रोड में रविवार देर रात घटी.
पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बड़ाबाजार इलाके के स्टैंड रोड में चार मंजिली मकान के छत पर कुछ कमरे हैं. वहां विभिन्न कंपनियों के दरवान व सुरक्षागार्ड सोते हैं. बताया जाता है कि रविवार को अपने कमरे में युवती सो रही थी. अचानक उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके पास आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. अंधेरा होने के कारण वह युवक का चेहरा नहीं देख सकी.
शक्ल के वर्णन आधार पर वह सत्यावान जैसा लग रहा था. पीड़िता के इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया.
पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि इसके पहले भी सत्यवान उसके साथ छेड़खानी की कोशिश कर चुका है. उधर, देश के प्रमुख बाजारों में शुमार बड़ाबाजार इलाके में इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.