सिलीगुड़ी : माटीगाढ़ा स्थित परिवहन नगर में सोमवार को हर कोई नौका देखने के लिए पहुंच रहा है. सिलीगुड़ी महकमा शासक दीपाप प्रिया पी सहित विभिन्न अधिकारी इस नौका को देखने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इस नौका की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गयी है.
अभी तक इसकी जांच नहीं हुई है, इसलिए बताना मुश्किल है कि यह कितने साल पुराना है. वैसे इस निर्माणाधिन भवन का काम बंद कर दिया गया और इसकी सुरक्षा के लिए दरवाजा पर प्रशासन ने ताला लगा दिया है. फिर भी लोग इधर-उधर से इस नौके को एक नजर निहारने के लिए बेचैन हैं.