कोलकाता : लोगों के बीच कला की समझ को विकसित करने के लिए स्थापित किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ‘कोलकाता आधुनिक कला संग्रहालय’ (केएमओएमए) की आधारशिला आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रखी.
ममता बनर्जी ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘कोलकाता भारत की सांस्कृतिक राजधानी है. सिनेमा, संगीत, कला और संस्कृति जैसे अनेक क्षेत्रों में बंगाल का स्वर्णिम युग लौट रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि केएमओएमए कला और संस्कृति के केंद्र के तौर पर कोलकाता के वैभव को फिर से प्राप्त कराने में सहायक होगा.’’ ममता ने कहा कि राज्य सरकार संग्रहालय के लिए सभी जरुरी मदद प्रदान करेगी.