28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा के लिए प्राय: सभी घाट तैयार

कोलकाता: छठ पूजा की पूर्व संध्या पर उत्तर 24 परगना जिले की महत्वपूर्ण नगर पालिका ने अपने-अपने अंचल के गंगा घाट और तालाब की सफाई का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ छठ व्रतियों के सुरक्षा और उनके सुविधा के पूरे इंतजाम की व्यवस्था कर ली गयी है. गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह […]

कोलकाता: छठ पूजा की पूर्व संध्या पर उत्तर 24 परगना जिले की महत्वपूर्ण नगर पालिका ने अपने-अपने अंचल के गंगा घाट और तालाब की सफाई का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ छठ व्रतियों के सुरक्षा और उनके सुविधा के पूरे इंतजाम की व्यवस्था कर ली गयी है.

गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि उनके नगरपालिका अंचल में महा पर्व छठ के लिए 11 गंगा घाट पर व्यवस्था की गयी है. इनमें रतनेश्वर घाट, बाबू घाट, बिचाली घाट, कंगाली घाट और श्मशान घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी है. बालू बिछा दिया गया है. कई घाट पर स्थायी लाइट लगा दी गयी है. गारूलिया मेन रोड, इश्वर दयाल रोड, बीसी रोड व सोतला टैंक रोड की मरम्मत की गयी है. नगरपालिका ने 70 लाख रुपये खर्च किया है. घाट पर बांस की सीढ़ी लगायी गयी है. लंच की मदद से हर घाट का जायजा लिया जायेगा.

दमदम नगरपालिका भी चार तालाबों को छठ के लिए सजाया : दमदम नगरपालिका में चार तालाब सजाये गये हैं. इनमें धोबिया तालाब, सजर्न तालाब, दमदम सेंट्रल जेल तालाब और दो नंबर एयरपोर्ट का मजुमदार पाड़ा तालाब शामिल है. नगपालिका के उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि दो नंबर एयरपोर्ट गेट के सुल्तानपुर पंचायत तालाब पर काम चलने की वजह से इस बार वहां के अन्य तालाब मजुमदार पाड़ा तालाब को सजाया गया है. तालाब की पूरी सफाई के साथ लाइटिंग और बांस की सीढ़ी लगायी गयी है. पार्षद शिव प्रसाद यादव ने बताया कि धोबिया तालाब के घाट का नवीनीकरण किया गया है. छठ व्रती की सुविधा के लिए तालाब के पानी को पंप की मदद से बाहर निकाल कर काम किया गया है.

जगदल में भी छठ की तैयारी : जगदल के 29 गंगा घाट को सजाया गया है. भाटपाड़ा के विधायक व नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके नगरपालिका अंतर्गत बिचालीघाट, कांकीनाड़ा घाट, एंग्लो इंडिया घाट, नीमतल्ला घाट, हरा घोष रोड और मेघना घाट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ होती है. रास्ते की मरम्मत की गयी है. वहीं हालीशहर के जगरन्नाथ घाट, साधु घाट, बिचाली घाट और चांदनी घाट को भी सजाया गया है. उधर, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष वेज ने बताया कि हर घाट पर सुरक्षा कड़ी रहेगी. सफेद पोशाक में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें