कोलकाता: मेट्रो रेल का किराया गुरुवार से बढ़ जायेगा. अब मेट्रो में न्यूनतम किराया पांच रुपये होगा. अब तक मेट्रो रेल का किराया पांच स्तरों तक चार रुपये से लेकर 14 रुपये तक था. अब किराया पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक होगा.
इससे पूर्व 13 वर्ष पहले मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था. अन्य ट्रेनों में किराया थोड़ा-बहुत बढ़ने पर भी मेट्रो का किराया अपरिवर्तित था.
खुदरा टिकट की कीमत में बढ़ोतरी होने के अलावा स्मार्ट कार्ड में मिलने वाली छूट का परिमाण भी घट रहा है. स्मार्ट कार्ड में दो तरीके से छूट मिलती थी. यानी कोई 500 रुपये से कार्ड रिचार्ज कराता है तो उसे 684 रुपये कार्ड में मिलते हैं. इसके अलावा किराये में भी छूट मिलती थी. करीब 45 फीसदी तक की छूट. लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है. स्मार्ट कार्ड और टोकन में अब समान किराया देना होगा.
किराये की नयी दरें
दूरी किराया
0-5 किमी पांच रुपये
0-10 किमी 10 रुपये
10-15 किमी 15 रुपये
15-20 किमी 15 रुपये
20-25 किमी 20 रुपये
25-30 किमी 25 रुपये
स्मार्ट कार्ड
100 रुपये में पूर्व में मिलते थे 120 रुपये अब मिलेंगे 110 रु.
200 रुपये में पूर्व में मिलते थे 252 रुपये अब मिलेंगे 220 रु.
300 रुपये में पूर्व में मिलते थे 393 रुपये अब मिलेंगे 330 रु.
500 रुपये में पूर्व में मिलते थे 684 रुपये अब मिलेंगे 550 रुपये