कोलकाता: राज्य में कांग्रेस का एक गुट केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से काफी नाखुश है, जिसका असर यहां के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि जिलों में कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उनके पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने के लिए कांग्रेस की दुर्बलता है. ये बातें मंगलवार को राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहीं.
गौरतलब है कि मंगलवार को स्वराज पार्टी के नेता चित्तरंजन दास की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी के पास स्थित उनकी मूर्ति के समीप विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
एक प्रश्न का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का उनकी पार्टी से मोह भंग हो गया है, इसलिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जुड़ कर यहां के विकास कार्यो में योगदान करना चाहते हैं. किसी एक या दो व्यक्ति को डर या रुपये का लालच दिखा कर पार्टी में शामिल किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. कांग्रेस पार्टी अपनी गलतियों को छिपाने के लिए तृणमूल कांग्रेस पर ऐसा आरोप लगा रही है. वहीं, नवान्न भवन में राज्य के योजना विभाग के मंत्री रछपाल सिंह ने स्वराज पार्टी के चित्तरंजन दास की तसवीर पर माल्यार्पण किया.