कोलकाता: महानगर के विभिन्न हिस्सों में कालीपूजा के अवसर पर प्रतिबंधित पटाखे चलाने और अभद्र व्यवहार में शामिल होने के आरोप में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता पुलिस ने कहा कि लोगों को अधिक आवाज वाले पटाखे चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि बीमार, उम्रदराज और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आवाज की सीमा तय की गयी थी. पुलिस ने उंची आवाज वाले पटाखों के खिलाफ अभियान के दौरान भारी मात्रामें ऐसे पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं.