कोलकाता: लोकसभा चुनाव के पहले सांसद सोमेन मित्र तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पार्टी विरोधी कार्य के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंखों में खटक रहे मित्र का पार्टी से जाना पहले से ही तय लग रहा था. मित्र ने कहा : हां, मैंने कांग्रेस में वापस जाने का मन बना लिया है. निश्चित रूप से कब नहीं कह सकता, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जरूर.
कांग्रेस से जुड़ने की संभावना से उन्होंने पहले भी इनकार नहीं किया था. सियालदह से तृणमूल की विधायक व सोमेन मित्र की पत्नी सिखा मित्र भी अपने पति के साथ कांग्रेस से जुड़नेवाली हैं. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि श्री मित्र के लिए कांग्रेस का द्वार हमेशा खुला है.
इतना ही नहीं पार्टी में वापस आने वाले हर नेताओं का स्वागत है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि श्री मित्र की कांग्रेस में वापसी होती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र से उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है.