27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट ने नहीं डरती भाजपा

दुर्गापुर : पटना में बीजेपी की हुंकार रैली के पूर्व किये गये बम विस्फोट का उद्देश्य रैली में भगदड़ मचाना था. लेकिन विस्फोट कराने वाले अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके. यह बेहद ही निंदनीय घटना है. भारतीय जनता पार्टी एवं भारत की जनता बम विस्फोट से नहीं डरने वाली. केंद्र की अगली सरकार […]

दुर्गापुर : पटना में बीजेपी की हुंकार रैली के पूर्व किये गये बम विस्फोट का उद्देश्य रैली में भगदड़ मचाना था. लेकिन विस्फोट कराने वाले अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके. यह बेहद ही निंदनीय घटना है.

भारतीय जनता पार्टी एवं भारत की जनता बम विस्फोट से नहीं डरने वाली. केंद्र की अगली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बनेगी. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथागत राय ने दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी प्रेक्षागृह में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मोत्सव समिति की ओर से आयोजित विजया मिलन समारोह के पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चली है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले अपने दम पर 272 सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. विजया मिलन समारोह में भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, डा. प्रमोद पाठक, लक्खन घरूई, कौशिक बनर्जी,शिव शंकर चक्रवर्ती, विवेकानंद भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कौशिक बनर्जी ने कहा कि आसनसोलदुर्गापुर में भाजपा की स्थिति मजबूत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घरघर घूम कर नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. विजया मिलन समारोह में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य पेश किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें