हावड़ा: दासनगर थानान्तर्गत बालटिकुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल युवा कांग्रेस के 50 नंबर वार्ड के अध्यक्ष सोमेन बनर्जी (40) व उसके साथियों पर जानलेवा हमला किया.
हमलावरों ने सोमेन व उसके साथियों पर काफी करीब से गोलियां व बमबाजी करते हुए भाग निकले. हमले में एक की मौत हो गयी, जिसकी शिनाख्त मिहिर जाना उर्फ नेपू (28) के रूप में हुई है. घायल तृणमूल नेता व उसके साथियों को कोलकाता स्थित नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है. सभी की हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है. घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है. सोमेन दासनगर के व्यवसायी व तृणमूल नेता असित चटर्जी का भांजा है.
दर्जन भर हमलावर पहुंचे : पुलिस ने बताया कि सोमेन अपने साथियों के साथ एक क्लब के पास बैठा था. तभी 10-12 हमलावर बाइक से पहुंचे. हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सोमेन व उसके साथियों पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर बम फेंकते हुए भाग निकले. बम मिहिर को लगा और वह वहीं ढेर हो गया. घटना की खबर मिलते ही एडीसीपी (दक्षिण) जोयता बसु व रैफ सहित काम्बैट फोर्स वहां पहुंची व पूरे इलाके को घेर लिया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठा दिया गया. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.