हावड़ा: प्रसूता के गर्भ से नवजात निकलने के दौरान उसका सिर व धड़ पूरी तरह अलग होने की एक दिल-दहला देने वाली घटना घटी है. घटना उलबेड़िया महकमा अस्पताल की है.
प्रसूता का नाम सोमा मांझी (19) है. हालांकि प्रसूता की हालत खतरे से बाहर है. वह अभी भी अस्पताल में भरती है. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिवारवालों ने जम कर हंगामा मचाया. अस्पताल अधीक्षक सुदीप काड़ार के कार्यालय का घेराव किया. मौके पर पुलिस पहुंची. अधीक्षक ने इस घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है. अधीक्षक ने बताया कि, नवजात के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट में मौत का सही कारण खुलासा होगा. दोषी पाये जाने पर डॉक्टर सहित इस घटना से जुड़े सभी कर्मचारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.
क्या है घटना: उलबेड़िया के वीरशिवपुर गांव की रहने वाली सोमा को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा उठा. पति हराधन मांझी उसे अस्पताल में दाखिल कराया. वह डॉ आशीष घोष के अंडर अस्पताल में भरती हुई. सुबह साढ़े सात बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसे लेबर रूम पहुंचाया गया. कुछ देर बाद नर्स ने परिजनों को बताया कि, नवजात की मौत गर्भ में हो गयी है, इसलिए ऑपरेशन करना होगा.
परिजनों को शक हुआ. हंगामा किये जाने पर नर्स ने परिजनों को बताया कि, गर्भ से नवजात के निकलने के दौरान उसका सिर हाथ में आ गया, जबकि धड़ गर्भ में ही फंस गया है. यह खबर सुनते ही बाकी मरीजों के बीच भी हड़कंप मच गया. गुस्साये परिजन तोड़-फोड़ पर उतारू हो गये. खबर मिलते ही पुलिस व अस्पताल अधीक्षक वहां पहुंचे. पति हराधन मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, यह डॉक्टर की लापरवाही का नतीजा है. परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत की है.