कोलकाता/नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) के अधिकारियों से आज फिर मिले. एसएफआइओ ने पश्चिम बंगाल के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कल उनसे आठ घंटे से अधिक पूछताछ की थी. श्री घोष सारधा मीडिया ग्रुप के सीईओ थे.
दिल्ली में पूछताछ के बाद विधाननगर कमिश्नरेट ने शनिवार दोपहर एक बजे कुणाल घोष को पूछताछ के लिए तलब किया है. विधाननगर कमीश्नरेट श्री घोष ने सात बार पूछताछ कर चुका है. सूत्रों के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि श्री घोष ने एसएफआइओ के अधिकारियों को कल की पूछताछ के बाद कुछ दस्तावेज सौंपे हैं. आज वह लगभग एक घंटे इस एजेंसी के कार्यालय में रहे. एसएफआइओ 21 अक्तूबर को एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकता है.
सूत्रों ने बताया कि एसएफआइओ के अधिकारियों ने कल श्री घोष से सारधा ग्रुप के चेयरमैन सुदीप्त सेन के विदेशी एवं फुटबॉल क्लबों से संपर्कों के बारे में पूछा. उन्होंने कल एसएफआइओ के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद कहा था : मैंने जवाब देने का भरसक प्रयास किया और मैंने सच्चाई बतायी. मैं उनके साथ सहयोग कर रहा हूं. उनसे कल सुबह 11 बजे से शाम सात बजे के बाद तक पूछताछ की गयी. पहले उनसे अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया और उसके बाद दूसरे सवाल किये गये, ताकि पैसा कहां गया, इसका पता लगाया जा सके.