कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार रुग्ण हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) में अपनी 39.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,688 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने इसके लिए 25 रुपये प्रति शेयर की बोली लगायी है.
एक सूत्र ने कहा : आइओसी ने एचपीएल में सरकार की हिस्सेदारी के लिए 25 रुपये प्रति शेयर की बोली लगायी है, जो आरक्षित मूल्य से कहीं अधिक है. सरकार इस पेशकश पर 1,688 करोड़ रुपये प्राप्त करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की आइओसी एचपीएल में हिस्सेदारी के लिए एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरी है. कंपनी ने सात अक्तूबर को बोली लगायी थी.
पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार की तरफ से स्वीकृति पत्र पहले ही आइओसी को भेजा जा चुका है. श्री चटर्जी एचपीएल एवं डब्ल्यूबीआईडीसी के चेयरमैन भी हैं.
श्री चटर्जी ने कहा कि टीसीजी को पहले इनकार के अधिकार के उपयोग के बारे में पत्र भेजा गया है. इसके लिए उसके पास 30 दिनों का समय है. अगर टीसीजी पहले इनकार के अधिकार का उपयोग करती है, तो उसे आइओसी के बराबर बोली लगानी होगी अन्यथा हिस्सेदारी आइओसी को बेच दी जायेगी. इस बारे में टिप्पणी के लिए टीसीजी के पुर्णेदु चटर्जी से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है.