कोलकाता : फैलिन चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल तट से दूर अशांत सागर में एक मालवाहक जहाज के डूबने की आशंका है, लेकिन चालक दल के सदस्यों को तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने आज जीवनरक्षक नौका में देखा.
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष आरपीएस कहलों ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पनामा में पंजीकृत एमवी बिंगो में 8000 टन लौह अयस्क था. यह चीन जा रहा था. यह सागर लंगर से 11 अक्तूबर को रवाना हुआ था. जहाज हल्दिया बंदरगाह से 8 अक्तूबर को रवाना हुआ था और कल से लापता है.
कहलों ने कहा, ‘‘चालक दल के सदस्यों को तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने 45 नॉटिकल मील की दूरी पर देखा. वे उन्हें वापस लाने के लिए जहाज भेज रहे हैं.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि शाम तक वे जहाज का पता नहीं लगा सके.