कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा है कि तटीय इलाकों में पानी भरना छोड़कर, राज्य में चक्रवात फैलिन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.उन्होंने बताया कि ‘खतरा टल जाने के कारण’ तटीय इलाके दीघा, मंदरमोनी और शंकरपुर में लोगों से घरों में रहने की सलाह वापस ले ली गयी है.
ओडिशा में कल रात चक्रवात के आने के बाद इससे निपटने के लिए तटीय इलाकों में आपदा प्रबंधन और असैन्य बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है. खान ने कहा, ‘‘हमने दीघा, शंकरपुर, कोंटाई, मंदरमोनी, डायमंड हार्बर और सुंदरबन के अन्य इलाकों में आपदा प्रबंधन, असैन्य राहत एवं बचाव टीमों को तैनात किया है.