कोलकाता : विवाह के कुछ दिन तक पत्नी के साथ घर करने के बाद काम के सिलसिले में महीनों घर से बाहर रहने के कारण मानसिक तनाव से ग्रस्त पत्नी ने फांसी लगा कर जान दे दी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत महिला का नाम ज्योत्सना हाल्दार (26) है.
वह रिजेंट पार्क इलाके के शक्ति नगर की रहने वाली है. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि ज्योत्सना का विवाह छह वर्ष पहले हुआ था. दोनों की पांच वर्ष की एक बेटी भी है. गत कुछ महीनों पहले उसके पति को काम के सिलसिले में घर से बाहर रहना पड़ता था. इसके कारण वह घर से बाहर रहने लगा.
इसके कारण ज्योत्सना मानसिक तनाव से ग्रस्त होने लगी और शनिवार देर रात कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के समय उसकी सास और बेटी दोनों रिश्तेदार के घर गये थे. रविवार को दोनों घर लौटे तो बहू को फंदे से लटकते देखा. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.