आसनसोल में स्कूली छात्रा से सरेराह बदसलूकी की दो युवकों ने
आसनसोल : शहर में सातवीं कक्षा की छात्रा से दो युवकों ने सरेराह छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके पिता की जम कर पिटाई की गयी. आसनसोल जिला अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.
स्थानीय थाने में सुबोध तांती और छोटू तांती के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आपबीती सुनायी : आसनसोल नॉर्थ थाने के तपसी बाबा मोड़ निवासी और संत मेरी गोरेटी गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा ने बताया कि शनिवार की शाम वह धधका से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. रास्ते में सुबोध तांती तथा छोटू तांती ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की. वे पहले भी उसके साथ इस तरह की हरकत करते रहे हैं. उसने इसकी शिकायत अपने पिता से की.
स्थानीय पान दुकानदार व छात्रा के पिता ने आरोपी युवकों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा. इस पर उन युवकों ने पिता की जम कर पिटाई कर दी. इससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं. स्थानीय निवासियों के उग्र होने के बाद दोनों युवक भाग निकले. लोग उन्हें स्थानीय थाना ले गये.
जहां से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. उनके चेहरे पर आंख के ऊपर तीन टांके लगाने पड़े. थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कार्रवाई की मांग: पीड़ित परिवार ने कहा कि दोनों युवक उनके दो बेटियों के साथ इस तरह की आपत्तिजनक हरकतें करते हैं. विरोध करने पर पिता की पिटाई से ही समझा जा सकता है कि उनका मनोबल कितना अधिक है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. डीसीपी (सेंट्रल) श्री कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करेगी.