कोलकाता: पानीहाटी और हाबरा नगरपालिका चुनाव के लिए पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है. पानीहाटी नगरपालिका में 35 वार्ड और हाबरा नगरपालिका के 23 वार्ड के लिए चुनाव होगा. दोनों नगरपालिका इलाके के ज्यादातर मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस के कर्मियों को तैनात किया गया है. पानीहाटी नगरपालिका में शनिवार को कुल 304 मतदान केंद्र पर मतदान डाले जायेंगे. नगरपालिका के सभी मतदान खड़दह और घोला थाना अंतर्गत आते हैं.
इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर विशाल गर्ग ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य पुलिस के कर्मियों को हर मतदान केंद्र पर तैनात किया गया है. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि ज्यादातर मतदाता केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि 304 मतदान केंद्र पर डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इधर, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन व माकपा नेता चरन चक्रवर्ती ने बताया कि पानीहाटी नगरपालिका चुनाव में शनिवार को कुल 2.32 लाख मतदाता मतदान करेंगे. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या भी आधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के मुताबिक हर मतदान केंद्र पर चार सशस्त्र पुलिस कर्मियों को लगाने की बात है, लेकिन कमिश्नरेट की ओर से हर मतदान केंद्र पर दो सशस्त्र पुलिस कर्मी और दो लाठीधारी पुलिस मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कम पुलिस तैनाती से निष्पक्ष चुनाव व चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा होने की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में कम सशस्त्र पुलिस तैनात करने के लिए उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है.
दूसरी ओर हाबरा नगरपालिका के 23 वार्ड पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने सात सौ ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. हाबरा नगरपालिका में कुल 126 मतदान केंद्र है. हाबरा के विधायक व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि नगरपालिका चुनाव में तृणमूल फिर जीत दर्ज कर बोर्ड पर कब्जा करेगी. तृणमूल इलाके के विकास के लिए काफी काम किया है. इधर, पानीहाटी नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा के बीच कांटे की टक्कर है. पानाहाटी के चुनाव प्रचार में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल की ओर से सांसद शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव प्रचार में इलाके के विकास के लिए उनकी पार्टी को जीत दर्ज कराने की अपील की. दूसरी ओर माकपा का दावा किया है कि लंबे समय से माकपा इलाके में विकास में लगी हुई है. निष्पक्ष चुनाव होने पर माकपा पुन: विजयी होगी.