कोलकाता : ब्लैक कार्बन उत्सजर्न में कटौती संबंधी महत्चपूर्ण शोध करने वाले भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक को संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पर्यावरण पुरस्कार के लिए चुना गया है.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा आज जारी एक बयान के अनुसार कैलिफोर्निया स्थित स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन आफ ओसियनोग्राफी के वीरभद्रन रामनाथन को 2013 का ‘‘चैंपियंस आफ दि अर्थ एवार्ड’’ प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने 1997 में एक अंतरराष्ट्रीय शोध दल की सह.अगुवाई की थी जिसने पहली बार एशिया में व्यापक वायु प्रदूषण से जलवायु परिवर्तन का पता लगाया था. यह पुरस्कार हर साल सरकार, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र को दिया जाता है जिनकी गतिविधि का पर्यावरण पर महत्वपूर्ण और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. प्रो. रामनाथन ने एक बयान में कहा कि वह इस सम्मान से काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने शोध के आधार पर भारत में ‘‘प्रोजेक्ट सूर्या ’’ शुरु किया था ताकि पारंपरिक चूल्हों को हटाया जा सके.