कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहां राजभवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तीन दिवसीय दौरे पर उनसे दूसरी बार मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति को यहां चैतन्य महाप्रभु संग्रहालय की आधारशिला रखने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन वह राजभवन लौट आए.
राजभवन के सूत्रों ने कहा कि ममता ने करीब एक घंटे तक बातचीत की. बाद में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्र और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी इस बातचीत में भाग लिया. राज्य के राज्यपाल एमके नारायणन भी इस दौरान मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने हालांकि इस बैठक के बारे में कुछ नहीं कहा. इससे पहले उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति से उनके दौरे के पहले दिन मुलाकात की थी.