–प्रेमी ने गंगा में लगायी छलांग, प्रेमिका मेट्रो के सामने कूदी
– चालक की तत्परता से कालीघाट मेट्रो स्टेशन में युवती की बची जान
– प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर
– हावड़ा ब्रिज से नदी में छलांग लगानेवाले
– युवक की तलाश जारी
– एक निजी कंपनी में काम करता था युवक
कोलकाता : किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद प्रेमी–प्रेमिका की घिनौनी करतूत का नजारा बुधवार को देखा गया. प्रेमी ने जहां झगड़े के बाद हावड़ा ब्रिज से छलांग लगा दी, वहीं प्रेमिका ने कालीघाट मेट्रो स्टेशन में छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की.
चालक की तत्परता से हालांकि युवती की जान बच गयी. हालांकि देर रात तक गंगा नदी में युवक की तलाश जारी थी. दोनों घटनाएं बुधवार दोपहर घटी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि युवक का नाम विकास कुमार साव (25) है. वह चेतला रोड का रहने वाला है, और एसपी मुखर्जी रोड में फ्यूचर प्लस नामक एक निजी कंपनी का कर्मचारी था.
रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह भी दफ्तर आया था. अपना सामान रखकर पानी की बोतल व अपना बैग लेकर वह कहीं बाहर निकल गया. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था.
दोपहर 12 बजे के करीब हावड़ा ब्रिज के 24 व 25 नंबर खंभे के पास एक युवक को अपना बैग रखकर नदी में छलांग लगाते देखा गया. युवक के बैग में दो मोबाइल व उसका परिचय पत्र था.
जिससे उसकी पहचान विकास साव के रूप में हुई. अचानक 12.10 के करीब विकास के मोबाइल में किसी युवती का फोन आया. पुलिस कर्मियों ने फोन उठाया और विकास के दोस्त, घर के सदस्य या फिर ऑफिस के लोग का फोन होने का अनुमान लगाते हुए विकास नामक एक युवक द्वारा नदी में छलांग लगाये जाने की सूचना फोन करने वाली युवती को दी.
उधर, कालीघाट मेट्रो स्टेशन में दोपहर 2.42 के करीब अप लाइन पर 22 वर्षीय एक युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. लेकिन चालक डी चाकी की तत्परता से ट्रेन को पहले ही रोक लिया गया, जिससे युवती की जान बच गयी. वहां से अस्पताल ले जाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद युवती को टॉलीगंज सकरुलर रोड स्थित उसके घर भेज दिया गया.
जांच में पुलिस को पता चला कि छलांग लगाने वाली युवती का विकास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 12.10 बजे के करीब विकास के मोबाइल में फोन करनेवाली युवती वही थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती के घरवालों ने दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात जानने के बाद विकास को मानने से इनकार कर दिया था. इसी कारण दोनों तनाव में थे.
बुधवार को इसी के कारण दोनों में कुछ विवाद भी हुआ था. जिसके बाद दोनों ने जान देने का रास्ता चूना. जबकि इस घटना पर विकास के घरवालों ने पुलिस को बताया कि विकास का विवाह नवंबर माह में किसी दूसरी लड़की संग तय हो चुका था. शादी की तैयारियों भी चल रही थी.
विकास का युवती के साथ प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं. घटना के बाद रिवर ट्रैफिक पुलिस स्पीड बोट व गोताखोरों की मदद से विकास की तलाश की जा रही है.