कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 सितंबर से अपने तीन दिवसीय दौरे पर राज्य में आ रहे हैं. वह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से कोलकाता आयेंगे. उसी दिन बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 160वीं वार्षिक आम सभा में शामिल होंगे.
15 सितंबर को राष्ट्रपति पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जायेंगे. वहां वह घाटाल विद्यासागर हाइस्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. स्कूल के नये भवन का उदघाटन भी करेंगे. फिर वह शहर का दौरा करेंगे और विद्यासागर यूनिवर्सिटी में सातवें विद्यासागर मेमोरियल लेरर में छात्रों को संबोधित करेंगे.
शाम को वह कोलकाता के ढाकुरिया स्थित अपने मकान में जायेंगे. फिर राजभवन लौट आयेंगे और उस दिन रात राजभवन में रहेंगे. 16 सितंबर को राष्ट्रपति उत्तर कोलकाता में स्थित गौड़िया मठ में श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली लौट जायेंगे.