10 दिनों में 59 शिशुओं की मौत
कोलकाता : बीसी राय अस्पताल में चल रहे शिशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अस्पताल में फिर तीन शिशुओं ने दम तोड़ा, हालांकि सूत्रों की माने तो मंगलवार को अस्पताल में तीन नहीं बल्कि छह शिशुओं की मौत हुई.
इस विषय में टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ त्रिदीप बनर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आज अस्पताल में तीन नहीं बल्कि छह शिशुओं की मौत हुई. डॉ के अनुसार शिशु मृत्यु से केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के लोग परेशान है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले कुछ वर्षो में शिशु मृत्यु की घटनाओं में कमी आयी है. बीसी राय अस्पताल में जारी मौत के मंजर के विषय में डॉ बनर्जी ने कहा कि अभी घबराने की बात नहीं. किसी अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार मरीजों की मौत को आम माना जाता है. बीसी राय अस्पताल में भी जितने भी शिशुओं की मौत हुई है वह पहले से ही काफी बीमार थे.
इनमें से अधिकांश को राज्य के अन्य जिलों से लाया गया था. पिछले कई दिनों से जारी शिशु मृत्यु की घटना को देखते हुए अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. अस्पताल में हो रहे शिशु मृत्यु की घटना पर नजर रखने के लिए एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.