कोलकाता: राज्य के विभिन्न जिलों में विकास की योजनाओं पर हुए कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर जिलों के दौरे पर रवाना होने जा रही है. मंगलवार को उत्तर 24 पगरना जिले से मुख्यमंत्री का यह जिला दौरा शुरू होगा. उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में मुख्यमंत्री सबसे पहले यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और उसके बाद वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगी. उत्तर 24 परगना जिले के दौरे के बाद वह बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले में रहेंगी और वहां जोका में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सरिसा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
इसी प्रकार, 12 सितंबर को वह हावड़ा के शरत सदन में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और हावड़ा जिले के पांचला में जनसभा को संबोधित करेंगी.