कोलकाता: राज्य की तृणमूल सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है. राज्य सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में 25 उर्दू भाषी स्कूल खोले जायेंगे. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य के अल्पसंख्यक विकास व वित्त विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यहां के सभी 19 जिलों में अल्पसंख्यक भवन बनाने का फैसला किया है, जिसमें से 10 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम से ही मुख्यमंत्री ने पुरुलिया, कूचबिहार, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर दिनाजपुर, हुगली व नदिया जिले के अल्पसंख्यक भवन का उदघाटन किया.
डेढ़ लाख को स्कॉलरशिप
अल्पसंख्यक विकास व वित्त विभाग की ओर से राज्य के 1,53,410 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 16 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. स्कॉलरशिप के साथ छात्राओं को साइकिल, अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप के संचालन के लिए आर्थिक मदद भी दी गयी है. शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से करीब 25 हजार माइक्रो व सेल्फ हेल्प ग्रुप को आर्थिक मदद दी गयी है, इसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल सरकार ने सत्ता में आते ही अल्पसंख्यकों के लिए 17 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है, लेकिन साथ ही साधारण वर्ग के लोगों का भी ख्याल रखा है.
अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के साथ सीटों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है, ताकि साधारण वर्ग के लोगों की सीटें घट ना जाये. सिर्फ इसके लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, परिवहन मंत्री मदन मित्र, लोक निर्माण मंत्री डॉ सुदर्शन घोष दस्तिदार, योजना विभाग के मंत्री रछपाल सिंह उपस्थित रहे.