35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा

कोलकाता: राज्य की वर्तमान स्थिति चरमराती जा रही है. आलम यह है कि अब लोकतंत्र पर खतरा मंडराने लगा है. यह आरोप राज्य में माकपा के सचिव विमान बसु ने लगाया. वे माकपा राज्य कमेटी का 50 वें अधिवेशन के दौरान अपना वक्तव्य रख रहे थे. अधिवेशन शुक्रवार को महानगर स्थित मुजफ्फर अहमद भवन में […]

कोलकाता: राज्य की वर्तमान स्थिति चरमराती जा रही है. आलम यह है कि अब लोकतंत्र पर खतरा मंडराने लगा है. यह आरोप राज्य में माकपा के सचिव विमान बसु ने लगाया. वे माकपा राज्य कमेटी का 50 वें अधिवेशन के दौरान अपना वक्तव्य रख रहे थे.

अधिवेशन शुक्रवार को महानगर स्थित मुजफ्फर अहमद भवन में संपन्न हुआ. इस अधिवेशन की अध्यक्षता आला वामपंथी नेता निरुपम सेन ने किया. अधिवेशन के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति व सांगठनिक ताकत बढ़ाये जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई व वामपंथी नेताओं ने अपने विचार रखे.

आला वामपंथी नेता विमान बसु ने कहा कि राज्य की राजनीति दूसरा रूप ले रही है. विगत पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दे रही है. राज्यवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उनके हित की बात का ध्यान राज्य सरकार नहीं दे रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है और बाजारों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. इसके विरोध में आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों के अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है.

इन तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने वामपंथियों से व्यापक व क्रमबद्ध आंदोलन चलाने का आह्वान किया. पंचायत चुनाव के परिणाम पर संतुष्टि जताते हुए श्री बसु ने कहा कि हिंसक घटनाओं के बीच आम लोगों का समर्थन वामदलों को मिला है, जिसके लिए वे आभारी हैं. माकपा राज्य कमेटी की ओर से उन्होंने महाराष्ट्र में कुसंस्कार के विरोधी व कई आंदोलन में शामिल डॉ नरेंद्र डावोलकर की हत्या की निंदा की है. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें