35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र में तब्दील सोनारपुर

कोलकाता: यात्रियों के प्रदर्शन व अवरोध ने शुक्रवार को अचानक उग्र रूप ले लिया. इसकी वजह से सोनरपुर रेलवे स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रदर्शन के दौरान पथराव से आरपीएफ व जीआरपी के कई जवान जख्मी हो गये. अवरोध से सियालदह दक्षिण रेल सेक्शन में ट्रेन सेवा घंटों बाधित रही. इससे दैनिक यात्री परेशान […]

कोलकाता: यात्रियों के प्रदर्शन व अवरोध ने शुक्रवार को अचानक उग्र रूप ले लिया. इसकी वजह से सोनरपुर रेलवे स्टेशन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रदर्शन के दौरान पथराव से आरपीएफ व जीआरपी के कई जवान जख्मी हो गये. अवरोध से सियालदह दक्षिण रेल सेक्शन में ट्रेन सेवा घंटों बाधित रही. इससे दैनिक यात्री परेशान हुए.

कैसे हुई घटना की शुरुआत
घटना की शुरुआत शुक्रवार सुबह लगभग 8.28 बजे सोनरपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. यहां दर्जनों यात्री कैनिंग-सोनारपुर लोकल (अप-34355) ट्रेन की समय सारिणी परिवर्तित करने, लोकल ट्रेनों को समयानुसार चलाने, कैनिंग-सियालदह रूट की लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सोनारपुर रलवे स्टेशन की पटरी पर अवरोध करने लगे. उस वक्त चंपाहाटी-माङोरहाट ट्रेन स्टेशन पर रुकी हुई थी.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब रेल पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी भड़क गये. आरपीएफ व जीआरपी के जवानों पर वे पथराव करने लगे. मौके पर रेल पुलिस का अतिरिक्त बल पहुंचा. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो पायी. अपराह्न 12.20 बजे ट्रेन सेवा सामान्य हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें