36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर पार्क में महिलाओं के चेंजिंग रुम में सीसीटीवी कैमरा होने का मामला, तीन गिरफ्तार

कोलकाता: शहर के सबसे बडे वाटर पार्क ‘एक्वाटिका’ के प्रबंधक समेत तीन लोगों को यहां पार्क के महिला चेंजिंग रुम में कथित रुप से गोपनीय सीसीटीवी कैमरा लगे होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.दक्षिणी चौबीस परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिन्हा ने आज बताया कि ये गिरफ्तारियां कल रात की गईं. […]

कोलकाता: शहर के सबसे बडे वाटर पार्क ‘एक्वाटिका’ के प्रबंधक समेत तीन लोगों को यहां पार्क के महिला चेंजिंग रुम में कथित रुप से गोपनीय सीसीटीवी कैमरा लगे होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.दक्षिणी चौबीस परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिन्हा ने आज बताया कि ये गिरफ्तारियां कल रात की गईं. इससे पहले दिन में वाटर पार्क आने वाली और चेंजिंग रुम का इस्तेमाल करने वाली कुछ महिलाओं ने इस बारे में शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि चेंजिंग रुम और पार्क के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया गया है. एक्वाटिका के सीईओ मंशु टंडन ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन ‘हम यह बताना चाहते हैं कि जैसा कि कहा जा रहा है किसी तरह से भी निजता का उल्लंघन नहीं किया गया है क्योंकि सीसीटीवी महिलाओं के चेंजिंग रुम में नहीं लगे थे.’

उन्होंने कहा कि पार्क में महिलाओं और पुरुषों के लिए दो अलग-अलग लाकर्स और अलग अलग चेंजिंग रुम हैं. हालांकि पार्क के अधिकारियों ने पुरुषों के लिए बने लाकर्स और चेंजिंग रुम को बदलकर महिलाओं के लिए कर दिया था क्योंकि महिलाओं के चेंजिंग रुम

और लाकर्स रुम में पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुरुषों के लिए बने लाकर्स रुम में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और जब इस रुम को महिलाओं के लिए तय कर दिया गया तब भी ये कैमरे चलते रहे क्योंकि कर्मचारी इन्हें बंद करना भूल गए थे.

टंडन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा करीब डेढ घंटे तक चलता रहा लेकिन जब यह बात सामने आई तो इसे बंद कर दिया गया. यह घटना, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा के फैब इंडिया शोरुम के चेंजिंग रुम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की शिकायत किए जाने की घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें