कोलकाता: अम्हस्र्ट स्ट्रीट के कैलाश बोस स्ट्रीट में शनिवार को सड़क हादसे में व्यवसायी विशाल जायसवाल की मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद से वहां आक्रोश का माहौल है. घटना से आहत लोहा व्यवसायियों ने सोमवार को अपना व्यवसाय बंद रखा. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में होने वाले अवैध पार्किग के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं. कैलाश बोस स्ट्रीट व लोहा पट्टी में लोहा के व्यवसाय के कारण रात को यहां वड़े वाहनों से माल का लोडिंग-अनलोडिंग का चलता है. दिन में छोटे वाहनों से व्यवसायी सामानों की बिक्री करते हैं. वहीं दूसरी ओर व्यवसायियों ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध पार्किग से इंकार किया है.
क्षेत्र के व्यवसायी व आयरन एंड स्टील डीलर एसोसिएशन के सचिव आनंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि यह महज एक हादसा है. मृतक के परिजनों के साथ हमारी पूरी सहानूभुति है. अभी तक इस इलाके में कभी इतनी बड़ी घटना नहीं घटी थी. पहली बार ऐसी घटना घटी है. सब व्यवसायियों का इस मामले पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि इस प्रकार की घटना नहीं घटे. वैसे यह घटना पार्किग क्षेत्र में घटी है. जहां घटना घटी है, वहां अवैध पार्किं ग नहीं था.
स्थानीय युवक रमेश जायसवाल ने कहा कि आम तौर पर इस क्षेत्र में दिन भर चहलकदमी रहती है. छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण निगम द्वारा मान्यता प्राप्त पार्किंग की भी सुविधा है, लेकिन अवैध पार्किग व वाहनों को आगे पीछे करने के दौरान जाम लग जाता है. जिस वाहन की चपेट में विशाल आया, उसके चालक पर वाहन चलाने समय मोबाइल के इस्तेमाल का आरोप लग रहा है. पुलिस को वाहन चलाने के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर सख्ती बढ़ाने की आवश्यकता है.
वयोवृद्ध रामानंद गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार रहती है, वैसे में हादसे का शिकार कोई भी हो सकता है. सड़क के किनारे पार्किग करने से सड़क की चौड़ाई कम हो रही है. क्षेत्र की गलियों व खाली क्षेत्र में पार्किग करने की आवश्यकता है.