23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग के सांतवें तल्ले में लगी भीषण आग

कोलकाता : महानगर के डलहौजी इलाके में स्थित सरकारी इमारत न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह अचानक भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग इमारत के ब्लॉक ए के सांतवें तल्ले में स्थित पावर यूनिट में सबसे पहले आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा था. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह 10.30 […]

कोलकाता : महानगर के डलहौजी इलाके में स्थित सरकारी इमारत न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह अचानक भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग इमारत के ब्लॉक ए के सांतवें तल्ले में स्थित पावर यूनिट में सबसे पहले आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा था. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह 10.30 बजे के करीब सातवें तल्ले से धुआं निकलते देख दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मियों को बिल्डिंग में जाने से रोका गया.
तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. इस आग में कई सरकारी दफ्तर क्षतिग्रस्त हुए है और कई अहम कागजात जलकर राख हो गये है. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल के एक के बाद एक कुल 25 इंजन के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग पर लडार की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दिए.
दमकल कर्मियों का कहना था कि शुरुआतमें पूरे इमारत में धुआं इतना ज्यादा फैल गया था कि फ्लोर में आग कहां लगी है इसका पता नहीं चल पा रहा था. इधर आग की खबर पाकर कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचे. इधर हेयर स्ट्रीट, न्यू मार्केट थाने के अलावा मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची.
खबर पाकर दमकल मंत्री जावेद खान के अलावा पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी भी घटनास्थल का दौरा किया. दमकल मंत्री ने कहा कि आग लगने की खबर मिलने के बाद ही दमकल कर्मी इमारत में चारों तरफ से पानी डालने लगे, इसके कारण आग दोपहर एक बजे तक काबू में आ गयी. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. आग बुझाने में पांच दमकल कर्मी के बीमार होने की खबर है.
इधर पंचायत मंत्री ने कहा कि इस इमारत में सरकार का काफी दफ्तर में इसमें इनका दफ्तर के अलावा अन्य चार से पांच महत्वपूर्ण दफ्तर को आग में काफी नुकसान पहुंचा है. इमारत में घुस कर अन्य दफ्तरों का सीसा तोड़कर धुआं बाहर निकाला गया. इस आग में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें