23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए नयी सेवा

कोलकाता: महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए ओसीएस ग्रुप ने नयी सेवा लांच की है. कंपनी ने कैनोन हाइजिन के तहत नये कैनोन कर्व को लांच किया, जो पारंपरिक फेमिनिन हाइजिन कांसेप्ट यूनिट सर्विस (एफएचसीएस) को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है, लेकिन यह पुराने एफएचसीएस से स्लीकर व स्टाइलिश है. गौरतलब […]

कोलकाता: महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए ओसीएस ग्रुप ने नयी सेवा लांच की है. कंपनी ने कैनोन हाइजिन के तहत नये कैनोन कर्व को लांच किया, जो पारंपरिक फेमिनिन हाइजिन कांसेप्ट यूनिट सर्विस (एफएचसीएस) को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है, लेकिन यह पुराने एफएचसीएस से स्लीकर व स्टाइलिश है. गौरतलब है कि एफएचसीएस ही एक ऐसी पद्धति है, जिससे सही प्रकार से सैनिटेरी वज्र्य पदार्थो को नष्ट किया जा सकता है.

इस संबंध में कैनोन हाइजिन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रशांत सुले ने बताया कि इससे स्वच्छता रहती है और संक्रमण को दूर रखा जा सकता है.

कंपनी की ओर से लांच किया गया कैनोन कर्व प्राकृतिक नॉन- टॉक्सिक अंकुर नाशक दवा से तैयार किया गया है, जो 99.999 फीसदी बैक्टीरिया को मारता है और हेपाटाइटिस बी व सी और एचआइवी के वायरसों से रक्षा करता है. उन्होंने बताया कि देश की महिलाओं की कुल जनसंख्या में से करीब 30-40 फीसदी महिलाएं विभिन्न जगहों पर कार्य करने जाती हैं, इसलिए उनको स्वच्छता बरकरार रखने के लिए फेमिनिन सैनिटेरी वेस्ट सिस्टम को लागू करना बहुत जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें