कोलकाता: पति से झगड़े के बाद एक महिला ने फुटपाथ पर लगे ट्राइडेंट लाइट के खंभे से फांसी लगा कर जान दे दी. घटना सेंट्रल एवेन्यू स्थित महाजाति सदन में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है. हैरानी की बात तो यह है कि सारा माजरा सरेराह लोगों के बीच होता रहा, लेकिन किसी ने आगे बढ़ कर महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. जानकारी मिलने पर जोड़ाशांको थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दी थी. महिला की शिनाख्त सोमा बख्शी (50) के रूप में हुई है.
वह महाजाति सदन के निकट फुटपाथ पर रहती थी. लोगों के मुताबिक सोमा का उसके पति दीपांकर बख्शी के साथ शुक्रवार को काफी विवाद हुआ था. उस समय दोनों नशे में थे. झगड़े के कारण दीपांकर, सोमा को वहीं फुटपाथ पर अकेला छोड़ कर कहीं चला गया. जिसके कारण गुस्से में आकर सोमा ने फुटपाथ पर लगे ट्राइडेंट लाइट के खंभे के सहारे लोगों के सामने फांसी लगा ली.
पुलिस का कहना है कि अगर समय रहते सोमा को किसी व्यक्ति की मदद मिली होती तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन सभी लोग सड़क पर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि सोमा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसका अक्सर अपने पति के साथ विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी विवाद के कारण यह घटना घटी.