रानाघाट (पश्चिम बंगाल) : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ( सीबीसीआई) के अध्यक्ष ने आज प्रशासन से अपील की है कि शनिवार को नदिया जिले के रानाघाट में एक नन के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाये. इस घटना के चार दिन बाद भी अब तक इस मामले में कोई […]
रानाघाट (पश्चिम बंगाल) : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ( सीबीसीआई) के अध्यक्ष ने आज प्रशासन से अपील की है कि शनिवार को नदिया जिले के रानाघाट में एक नन के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाये. इस घटना के चार दिन बाद भी अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का शिकार बनीं कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर सुपीरियर के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए यहां आये कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ( सीबीसीआई) के अध्यक्ष बसेलिओस कार्डिनल क्लीमिस ने कहा, सीबीसीआई प्रशासन से न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है. उन्होंने कहा, न्याय प्रत्यक्ष तौर पर दिखाई देना चाहिए और इस तरह का कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए. हम इस घटना के बारे में जानने के लिए व्यक्तिगत तौर पर यहां आये हैं. कार्डिनल क्लीमिस को आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करनी है.
क्लीमिस ने कहा, मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे जल्दी कार्रवाई करें. इस तरह के अमानवीय कृत्यों को रोका जाना चाहिए. यहां पहुंचने के कुछ ही समय बाद कार्डिनल क्लीमिस अन्य ननों को नैतिक समर्थन देने के लिये उनसे मिलने कॉन्वेंट गये. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग नन से अस्पताल में मुलाकात की.उन्होंने रानाघाट के उपमंडलीय अस्पताल के उस कमरे में प्रार्थना की, जहां नन का इलाज चल रहा है.
अस्पताल अधीक्षक ए के मंडल ने कहा कि अस्पताल के अधिकारी , उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की स्थिति में हैं लेकिन अंतिम निर्णय मरीज पक्ष, पुलिस और जिला प्रशासन को करना है. इस घटना के संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने कहा कि अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच के सिलसिले में पुलिस के एक दल को राज्य से बाहर भेजा गया है.
कॉन्वेन्ट में लगे सीसीटीवी की फुटेज में चार व्यक्ति दिखाई दिये हैं, जो कथित तौर पर अपराध में लिप्त थे. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने में मददगार सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को नन को देखने गयी थीं. शनिवार को तड़के डकैतों ने गंगनापुर में 71 वर्षीय नन के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. इसके बाद इस घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिये गये थे.