35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में दौड़ेंगी नो रिफ्यूजल टैक्सियां

कोलकाता: कोलकाता की सड़कों से टैक्सी रिफ्यूजल को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने नयी पहल की है. इसके तहत जल्द ही कोलकाता की सड़कों पर नीली धारी वाली सफेद रंग की चार हजार नो रिफ्यूजल टैक्सी उतारी जायेंगी. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री मदन मित्र ने विशेष बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि ये […]

कोलकाता: कोलकाता की सड़कों से टैक्सी रिफ्यूजल को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने नयी पहल की है. इसके तहत जल्द ही कोलकाता की सड़कों पर नीली धारी वाली सफेद रंग की चार हजार नो रिफ्यूजल टैक्सी उतारी जायेंगी. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री मदन मित्र ने विशेष बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि ये टैक्सियां अगले तीन महीने में सड़कों पर दिखने लगेंगी. ये टैक्सियां 24 घंटे अपनी सेवा देंगी.

सारी रात सड़कों पर दौड़ेंगी. इनमें दो हजार एसी व दो हजार नॉन एसी टैक्सी होंगी. इसके जरिये यात्रियों को उनके गंतव्य तक बिना आनाकानी के पहुंचाया जायेगा. यदि कभी रिफ्यूजल की शिकायत मिलती हैं, तो उस टैक्सी का परमिट रद्द कर दिया जायेगा. इन टैक्सियों को जीपीएस, नेविगेशन व ट्रैकिंग डिवाइस से लैस कर निगरानी की भी योजना है.

बंद व रैली के दिन भी टैक्सी चलाना अनिवार्य होगा. यदि किसी चालक को टैक्सी चलाने के दौरान शारीरिक समस्या होती है तो उसे यात्री को दूसरी उसी प्रकार की टैक्सी में सवार कराना होगा. इन सब विषयों पर विभिन्न यूनियनों से भी राज्य सरकार की बातचीत हो रही है. बीएस फोर व लगेज स्पेस की सुविधा वाली इन टैक्सियों के कोलकाता में दौड़ने से पीले रंग की टैक्सीवालों की मनमानी कम होगी व धीरे-धीरे कोलकाता के यात्रियों को समस्या रहित टैक्सी परिसेवा उपलब्ध होगी. किराये को अभी निर्धारित नहीं किया गया है, जल्द ही किराया भी राज्य सरकार की ओर से इन टैक्सियों के लिए निर्धारित किया जायेगा.
श्री मित्र ने कहा कि कोलकाता को हम एक नयी व अत्याधुनिक टैक्सी संस्कृति के साथ जोड़ना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से सफेद व नीली धारी वाले टैक्सी सेवा की योजना बनायी गयी है. इस सेवा से पर्यटकों को भी काफी सहयोग मिलेगा. उनके मानस पटल पर कोलकाता की अत्याधुनिक व अच्छी छवि अंकित होगी. अगर कोई टैक्सी चालक यात्री को सवार करने से मना करता है यानि रिफ्यूज करता है तो आस-पास तैनात पुलिसवाले से शिकायत करने से तुरंत कार्रवाई होगी. साथ ही टैक्सी नंबर के साथ रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, पब्लिक व्हिकल डिपार्टमेंट, बेलतला, साल्टलेक व कसबा में शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के साथ ही ड्राइवर का परमिट रद्द कर दिया जायेगा. इस टैक्सी परिसेवा के लिए परिवहन मंत्री ने इसी महीने विभिन्न कार निर्माता कंपनियों से इस प्रकार की टैक्सी के निर्माण का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें