कोलकाता: यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व भारतीय फुटबाल टीम कैप्टन प्रसून बनर्जी ने उसे थप्पड मारा था. सांसद ने इस आरोप से इनकार किया है.
Advertisement
कांस्टेबल का आरोप, तृणमूल सांसद ने मारा थप्पड़
कोलकाता: यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व भारतीय फुटबाल टीम कैप्टन प्रसून बनर्जी ने उसे थप्पड मारा था. सांसद ने इस आरोप से इनकार किया है. बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कांस्टेबल ने एक भाषायी चैनल से कहा, ‘‘कार (बनर्जी की) गलत रुट लेना चाहती थी […]
बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कांस्टेबल ने एक भाषायी चैनल से कहा, ‘‘कार (बनर्जी की) गलत रुट लेना चाहती थी और उसने जबरन सडक पर प्रवेश करने की कोशिश की. जब मैंने चालक से थोडा इंतजार करने को कहा तो उसने सुनने से इनकार कर दिया और मुझसे कहा कि जिसे बुलाना चाहते हो उसे बुला लो.’’ ‘‘जब मैंने कहा कि मैं कार का नंबर नोट कर लूंगा तो उसने (चालक) इस बारे में बनर्जी से कहा.’’
लेक टाउन क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल ने आरोप लगाया, ‘‘बनर्जी ने कहा कि क्या तुम जानते हो कि तुम क्या कह रहे हो और फिर उन्होंने मुझे थप्पड मार दिया.’’ हालांकि, लेक टाउन थाने के प्रभारी सुप्रियो दास ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई तथा कथित घटना के संदर्भ में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई. सांसद ने यह कहकर आरोप से इनकार किया, ‘‘प्रसून बनर्जी कभी भी इस तरह की घटना में शामिल नहीं रहा और न ही कभी ऐसा करेगा.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement