कोलकाता: महानगर में एक बार फिर स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बच्चों की जान संकट में आ गयी थी. हालांकि बच्चे बाल-बाल बच गये. घटना तारातल्ला थानांतर्गत ब्रेस ब्रिज के उत्तरी ढलान के निकट हाइड रोड एक्सटेंशन की है.
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल बस ब्रेस ब्रिज के उत्तरी ढलान से गुजरने के दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और सेतु के किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए ढलान से नीचे गिरने लगी. नीचे जाने के क्रम में बस ढलान पर लगे एक पेड़ पर जा टकरायी और लटकने लगी. इससे बच्चे आतंकित हो गये. स्थानीय लोग बच्चों को बस से बाहर निकालने में जुट गये.
वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. स्कूल बस में सवार 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. बच्चों की उम्र सात वर्ष से 10 वर्ष के बीच है. वे गार्डेनरीच केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी हैं. घटना को लेकर अभिभावकों ने काफी नाराजगी जतायी है. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से ढलान से सड़क पर लाया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है.