कोलकाता: शायद ही उस मां-बाप ने कभी सोचा होगा कि उनका बेटा ही उनकी मौत का कारण बनेगा और हत्या के बाद घर के पास उनकी कब्र खोद डालेगा. ठाकुरपुकुर इलाके में घटी ऐसी घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिये. पुलिस ने ठाकुरपुकुर रोड स्थित मकान से आरोपी बेटे शोभन सरकार (37) को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह मृत मां-बाप के शव को कब्र में दफनाने की कोशिश कर रहा था. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
कब और कैसे घटी घटना
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि हत्या सोमवार की रात नौ से 10 बजे के आसपास हुई. घर के दूसरे तल्ले पर शोभन की मां ऊषा रानी सरकार (65) बैठी हुई थीं.
आरोप के मुताबिक, धारदार हथियार से शोभन ने उनके गले पर वार किया. लहूलुहान होकर मां फर्श पर गिर पड़ीं. उसके पिता परेश चंद्र सरकार (78) पहले तल्ले पर टीवी देख रहे थे. पीछे से पिता पर भी धारदार हथियार से हमला कर आरोपी ने उन्हें भी मौत की नींद सुला दी. पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने घर पर साग-भात खाया और कई घंटे लाश के सामने पड़ा रहा. बाद में आरोपी ने अपने मां-बाप के शव को बोरे में बांध दिया.